आजकल के समय में आप सभी ने वास्तुशास्त्र के बारे में सुना होगा तथा इसे अपने जीवन में इस्तेमाल भी किया होगा , हम सभी के लिए वास्तु या वास्तुशास्त्र अलग -अलग महत्व रखता हैं। वास्तुशास्त्र के बारे में जितना समझा या जाना जाये उतना ही कम हैं , परन्तु इसे सरल भाषा में समझे तो -
“वास्तुशास्त्र हमारे रहन -सहन तथा हमारी आसपास की ऊर्जा व वातावरण को रहने योग्य बनाने की कला है इसमें हमे अपने रहने के निवास के बारे में नियमों को समझाया गया है जिनकी सहायता से हम एक सुखी जीवन व्यतीत कर सकते हैं। “